पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज में उबाल आया हुआ है। एक महिला से अभद्रता करने वाले एक दबंग आदमी के समर्थन में राजनीतिक रोटियाँ सिकने लगी हैं और आँच को तेज करने के लिए लगातार ईंधन डाला जा रहा है जिसमें राजनीतिक और कथित गैर-राजनीतिक दलों की भागीदारी बढ़-चढ़कर चल रही है। वैसे आग लगाने वालों में सत्ता की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।