पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के बाद से 18 साल से फरार चल रहे बाहुबली अतीक अहमद से कथित तौर पर जुड़े शूटर अब्दुल कवि को यूपी पुलिस और सीबीआई तलाश रही है। लेकिन अब्दुल कवि का नाम जब उमेश पाल की हत्या के मामले में दर्ज एफआईआर में भी आया तो उसकी तलाश शुरू हुई, जबकि वो 18 साल पहले बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में कथित तौर पर शामिल था। किसी भी जांच एजेंसी के पास अब्दुल कवि का फोटो नहीं है। उमेश पाल की हत्या में भी उसका नाम आने के बाद पुलिस उसे तलाशने में जुटी है लेकिन अभी तक नाकामी हाथ लगी है।
कौन है अतीक अहमद से जुड़ा 18 साल से फरार शूटर अब्दुल कवि
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
पूर्व बीएसपी विधायक राजूपाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या पिछले महीने कर दी गई थी। 2005 में राजूपाल की हत्या में अतीक से कथित तौर पर जुड़े शूटर अब्दुल कवि का नाम आया था। उसी अब्दुल कवि का नाम 18 साल बाद उमेश पाल की हत्या में भी आया है। अब अब्दुल कवि को सीबीआई और यूपी पुलिस तलाश रही है, उसकी संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
