अलीगढ़ में बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती पर एक मुसलिम लड़की का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। एक स्थानीय मुसलिम महिला का कहना है कि भारती ने उसकी बहन का धर्म परिवर्तन कराकर उसकी हिंदू लड़के से शादी करा दी है। लेकिन भारती ने इन आरोपों को ग़लत बताया है।
अलीगढ़: बीजेपी नेता पर आरोप, मुसलिम लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू से कराई शादी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Aug, 2020
अलीगढ़ में बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती पर एक मुसलिम लड़की का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है।

इस मुसलिम महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला स्थानीय पत्रकारों को बताती है, ‘7 अगस्त से मेरी बहन घर से ग़ायब थी, मैंने सासनी थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने कहा था कि तुम्हारी बहन से मिलवाएंगे। आठवें दिन जब मैं थाने गई और मैंने बोला कि आप लोग कुछ नहीं कर रहे हो और मुझे मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा।’