पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गोरक्षकों ने गुंडागर्दी की है। मुरादाबाद में इन गोरक्षकों ने शाकिर नाम के श़ख्स को पीटा है। शाकिर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने शाकिर के भाई की शिकायत पर कटघर थाने में मुक़दमा दर्ज कर अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है। शाकिर मांस बेचने का काम करता है।
मुरादाबाद: गोरक्षकों ने शाकिर को पीटा, 4 दबोचे, पीड़ित पर भी केस दर्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 May, 2021
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गोरक्षकों ने गुंडागर्दी की है। मुरादाबाद में इन गोरक्षकों ने शाकिर नाम के श़ख्स को पीटा है।

लेकिन अभियुक्तों ने भी शाकिर के ख़िलाफ़ काउंटर केस दर्ज करा दिया है। इस केस में जानवर को मारने का ग़लत काम करने, संक्रमण फैलाने जैसा काम करने और कोरोना लॉकडाउन की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं। एक सीनियर पुलिस अफ़सर ने एनडीटीवी को बताया कि शाकिर को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन उसे जेल नहीं भेजा गया है क्योंकि उसके ख़िलाफ़ लगे आरोपों में उसे जमानत मिल जाएगी। शाकिर अभी घर पर है और उसकी सेहत में सुधार हो रहा है।