पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए एक हादसे में ट्रक चालक ने सात कांवड़ियों को कुचल दिया। इसमें से छह की मौत हो गई जबकि सातवें कांवड़िए को भी काफी चोट आई है और उसका आगरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी कांवड़िए ग्वालियर के रहने वाले हैं।
हाथरस में सात कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला, छह की मौत
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 23 Jul, 2022
ट्रक ड्राइवर को आगरा के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। कांवड़ियों के साथ सावन महीने में इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं।

बताना होगा कि इन दिनों सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार से जल लाते हैं और अपने इलाकों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।
कोरोना की वजह से बीते 2 सालों से कांवड़ यात्रा नहीं हो सकी थी इसलिए इस बार कांवड़ियों में विशेष उत्साह है और बड़ी संख्या में कांवड़िये तमाम राज्यों से कांवड़ लेकर निकले हैं।