मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने पार्टी नेताओं पर सवाल उठाए हैं। संघमित्रा मौर्य के पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ दिन पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। संघमित्रा मौर्य ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो  पुत्री पर वार हो रहा था, आज एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत। क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी  (मौर्य)  पिछड़े वर्ग की है और बहू (बिष्ट) अगड़े वर्ग से है।”