संभल में बिजली चोरी के लिए भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत 1,400 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। लेकिन यह कार्रवाई अभी तक सिर्फ समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर रहमान बर्क, 16 मस्जिदों और दो मदरसों सहित विभिन्न मुस्लिमों और उनके संस्थानों पर की गई है।
संभल में बिजली चोरी के नोटिस और FIR सिर्फ मुस्लिमों पर क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 16 Jan, 2025
संभल में किसी न किसी तरह मुस्लिमों को उकसाने वाली कार्रवाई जारी है। इसका सिलसिला संभल की शाही मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने और सर्वे से शुरू हुआ था। लेकिन अब यह सिलसिला बिजली चोरी पकड़ने, एफआईआर करने और नोटिस देने तक जा पहुंचा है। हालांकि बिजली चोरी अपराध है और इसको बढ़ावा नहीं दिया जा सकता लेकिन इसकी आड़ में जब सिर्फ मुस्लिम और मस्जिदें निशाना बनेंगी तो सवाल उठेंगे।
