नेता विपक्ष और लोकसभा सांसद राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को हिंसा प्रभावित संभल जाते समय बुधवार सुबह गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया। संविधान हाथ में लिए हुए राहुल बोले- मैं पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार, लेकिन इजाजत नहीं दी जा रही। इन लोगों को संभल जाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पहले से ही सीमा पर नाकेबंदी कर दी थी।