नेता विपक्ष और लोकसभा सांसद राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को हिंसा प्रभावित संभल जाते समय बुधवार सुबह गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया।
संविधान हाथ में लिए हुए राहुल बोले- मैं पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार, लेकिन इजाजत नहीं दी जा रही। इन लोगों को संभल जाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पहले से ही सीमा पर नाकेबंदी कर दी थी।
संभल हिंसाः नेता विपक्ष राहुल गांधी को योगी की पुलिस ने अकेले जाने से भी रोक दिया
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 Dec, 2024
नेता विपक्ष राहुल गांधी और अन्य सांसद बुधवार 4 दिसंबर को संभल जाना चाहते थे। लेकिन दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया। राहुल ने यूपी पुलिस से कहा कि पुलिस उन्हें संभल तक अकेले जाने दे लेकिन पुलिस ने यूपी सरकार के निर्देश पर राहुल गांधी को अकेले जाने पर भी रोक दिया। संभल हिंसा के दौरान पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की पूरी दुनिया में चर्चा है और लोकसभा में विपक्ष इस मामले को लगातार उठा रहा है।

संभल में निषेधाज्ञा भी लागू है, जहां पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी (सपा) के कई सांसदों को जिले में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 (उपद्रव या आशंकित खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत प्रतिबंध, जो रविवार को समाप्त होने वाले थे, अब संभल में 31 दिसंबर तक बढ़ा दिए गए हैं।