समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने मंगलवार को दावा किया है कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के दो बेटों में से एक को एक या दो दिन में गोली मार दी जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए राम गोपाल यादव ने अतीक अहमद का बचाव किया और कहा कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के असली दोषियों को नहीं ढूंढ पा रही है।
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक का एक बेटा एक-दो दिन में मारा जाएगा: रामगोपाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Mar, 2023
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों में से एक के बाद एक दो लोगों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अब अतीक अहमद के बेटे को लेकर आशंका क्यों जताई जा रही है? जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा है।

अहमद के बेटे अली अहमद का नाम पिछले हफ्ते उस उमेश पाल की हत्या में सामने आया था जो 2005 के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था। मुख्य गवाह उमेश पाल की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जैसे ही अपनी क्रेटा कार से उतरे थे, तभी उनपर फायरिंग हुई थी। इसमें उमेश पाल समेत दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या हो गई थी। यह पूरा हत्याकांड घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था।