नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ अलीगढ़ के मुसलिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 10 हज़ार अज्ञात छात्रों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। एएमयू में 15 दिसंबर को इस क़ानून के विरोध में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। इस क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों से सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश ही प्रभावित रहा है। प्रदर्शनों में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस अंधाधुंध एफ़आईआर दर्ज कर रही है।