हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई दलित युवती से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा को रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने जो बेहूदगी की, उसके लिए अब उसे माफी मांगनी पड़ी है। राहुल और प्रियंका पहले 1 अक्टूबर को हाथरस के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्रेटर नोएडा से आगे नहीं बढ़ने दिया था। इस दौरान सांसद राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हुई थी और इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस-प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की थी।