प्रियंका गाँधी वाड्रा के राजनीति में कूदते ही कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में पोस्टर गेम की लड़ाई शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में एक पोस्टर में प्रियंका गाँधी वाड्रा को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है। इसी पोस्टर में बीजेपी की एक स्थानीय नेता प्रियंका रावत को दुर्गा के रूप में दिखाया गया है। इससे पहले प्रियंका गाँधी के के कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद पोस्टरों में उन्हें आधुनिक ‘झाँसी की रानी’ के तौर पर दिखाया गया था। कांग्रेस की पटना रैली से पहले एक पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को महिषासुर दिखाया गया था। इसी पोस्टर में राहुल को भगवान राम और प्रियंका गाँधी वाड्रा को देवी दुर्गा के रूप में भी दिखाया है। हालाँकि किसी भी पोस्टर को किसी भी राजनीतिक दल ने आधिकारिक नहीं बताया और इन पोस्टरों से दूरी बना ली।