कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 50 महिला उम्मीदवारों सहित 125 उम्मीदवारों की जो अपनी पहली सूची जारी की है उसमें उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मां आशा सिंह शामिल हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज इन नामों की घोषणा करते हुए कहा है कि वह उन लोगों को टिकट देना चाहती हैं जिनको सत्ता का फायदा उठाकर कुचला गया है और अब वह ऐसी पीड़ितों को सशक्त करना चाहती हैं। प्रियंका ने यूपी में चुनावी रैली के दौरान घोषणा भी की थी कि कांग्रेस चुनाव में 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देगी।