चुनावी मोड में आ चुकी बीजेपी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाराणसी में एक बार फिर गुरूवार को बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2100 करोड़ रुपये की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए मां है: मोदी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 23 Dec, 2021
मोदी ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया है और किसानों को बेहतर बीज मिले, इसके लिए भी लगातार काम चल रहा है।

कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पशुओं में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया है।
मोदी ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया है और किसानों को बेहतर बीज मिले, इसके लिए भी लगातार काम चल रहा है।