प्रयागराज में हुई दलित परिवार की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने 23 साल के युवक को गिरफ़्तार किया है। युवक का नाम पवन सरोज है और वह भी दलित समुदाय से है। इस मामले में पड़ोसी दबंग परिवार पर आरोप है कि उसने ज़मीन विवाद के एक मामले में रंजिश रखते हुए दलित परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना फाफामऊ क्षेत्र में हुई थी।