उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वर्चुअल चुनाव प्रचार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की जनता को जन चौपाल कार्यक्रम के नाम से संबोधित किया।
मोदी का अखिलेश पर प्रहार, बोले- समाजवादी सिर्फ परिवारवादी हैं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Feb, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे।

प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार प्रहार किए और कहा कि 2017 से पहले जो सरकार उत्तर प्रदेश में थी उसने एक्सप्रेस वे के नाम पर लूट मचाई थी जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार में दो एक्सप्रेस वे पूरे हो चुके हैं और 5 एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी सिर्फ परिवारवादी हैं जबकि डबल इंजन की सरकार ने जमीन पर काम किया है।