उत्तर प्रदेश की सियासत में लगातार सुर्खियां बटोरने में सफल रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने नया दांव चला है। राजभर का कहना है कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर विचार कर सकते हैं, बशर्ते वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए ओबीसी समाज के किसी नेता के नाम का एलान करे। इसके अलावा भी उनकी कुछ शर्तें हैं। लेकिन यह सबसे बड़ी शर्त है।
राजभर की शर्त: ओबीसी नेता को सीएम उम्मीदवार बनाए बीजेपी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Oct, 2021
राजभर का कहना है कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर विचार कर सकते हैं, बशर्ते वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए ओबीसी समाज के किसी नेता के नाम का एलान करे।

अक़सर बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को जब उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाक़ात की तो यह चर्चा उठी कि क्या राजभर फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं। राजभर ने मुलाक़ात के बाद कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है।
राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष हैं और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। लेकिन पिछड़ों के आरक्षण के बंटवारे को लेकर वह लगातार बीजेपी से भिड़ते रहे थे और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार से बाहर निकल गए थे।