लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से कुछ ही घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी-भरकम सूची जारी करते हुए  72 लोगों को कैबिनेट व राज्य मंत्री के ओहदे से नवाज दिया। रेवड़ी की तरह बाँटे गए ओहदों में पार्टी ने जहाँ कई नए लोगों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है वहीं कुछ नौजवान कार्यकर्ताओं को भी जगह दी गई है।