ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर यूपी सरकार ने गुरुवार 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर कर दी है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है। इस बीच अति पिछड़े वर्ग की राजनीति करने वाले नेता ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को यूपी सरकार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
ओबीसीः यूपी ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की, राजभर बरसे
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Dec, 2022
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर यूपी सरकार ने आज 29 दिसंबर को एसएलपी दायर कर दी है। एसएलपी अभी लिस्ट नहीं हुई है। इस पर सुनवाई कब होगी, शायद अगले हफ्ते कोई नतीजा आए। इस बीच अति पिछड़ा वर्ग की राजनीति करने वाले ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
