यूपी में सपा नेताओं को छापे के जरिए टारगेट करने का सिलसिला बढ़ गया। जांच एजेंसियों ने आज चौथे सपा नेता को निशाने पर लिया। यह महत्वपूर्ण है कि तमाम शहरों में अब पैसे से अमीर सपा नेताओं या समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है।
अब चौथे सपा नेता के घर छापा मारने पहुंचीं केंद्रीय एजेंसियां
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जुड़े कारोबारियों, रईस शुभचिन्तकों, नेताओं के यहां केंद्रीय एजेंसियों के छापे पड़ना जारी हैं। अब चौथे नेता के घर एजेंसियां पहुंच चुकी हैं। जिस नेता को अब टारगेट किया गया है वो कोई बहुत बड़े कारोबारी नहीं हैं।

आयकर विभाग और जीएसटी राजस्व शाखा के अफसरों ने आज शाम फर्रुखाबाद में प्रमुख सपा नेता तारिक सेठ के घर, दफ्तर और मिल पर छापे मारे। तारिक सेठ सपा के पुराने नेता हैं। कमालगंज में उनकी फ्लोर मिल है। सरकारी अफसरों ने बताया कि तीन ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। इस संबंध में कोई और ब्यौरा देने से उन्होंने मना कर दिया। तारिक सेठ कोई बहुत बड़े कारोबारी नहीं हैं। उनके बिजनेस का सालाना टर्नओवर दस करोड़ है।