नफ़रत के माहौल का ताज़ा शिकार न्यूज़-18 के पत्रकार सौरभ शर्मा हुए हैं। रिपोर्ट है कि नोएडा एक्सटेंशन में उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घर में घुसकर उनकी पत्नी के कपड़े फाड़ देने की धमकी दी गई। छह साल का उनका बच्चा दहशत में है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनको पाकिस्तानी क़रार देते हुए मारने की धमकी दी गई। यह सब सिर्फ़ इसलिए हुआ कि वह रात 11 बजे के बाद जगराता का डीजे बंद करवाने गए थे।