नफ़रत के माहौल का ताज़ा शिकार न्यूज़-18 के पत्रकार सौरभ शर्मा हुए हैं। रिपोर्ट है कि नोएडा एक्सटेंशन में उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घर में घुसकर उनकी पत्नी के कपड़े फाड़ देने की धमकी दी गई। छह साल का उनका बच्चा दहशत में है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनको पाकिस्तानी क़रार देते हुए मारने की धमकी दी गई। यह सब सिर्फ़ इसलिए हुआ कि वह रात 11 बजे के बाद जगराता का डीजे बंद करवाने गए थे।
जगराता में लाउडस्पीकर बंद करवाने गए पत्रकार पर हमला, 'पाकिस्तानी' बताया
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Apr, 2022
क्या हाल के वर्षों में तैयार हुए नफ़रत के माहौल का शिकार अब किसी ख़ास तबक़े का ही नहीं, बल्कि कोई भी हो सकता है? न्यूज़-18 के पत्रकार सौरभ शर्मा के साथ घटी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया क्यों आ रही है?

अब इस मामले में सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। ट्विटर पर काफ़ी सक्रिय रहने वाले पत्रकार और फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने लिखा है, 'न्यूज़-18 के सौरभ शर्मा मॉब लिंचिंग से बचे।'