नए भारत की ताजा तस्वीर नोएडा से आ रही है। जहां महिला को सरेआम गाली देने के आरोपी भाजपाई नेता श्रीकांत त्यागी के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग जुटे है। यह वो भारत है जहां बिलकीस बानो से गैंगरेप के 11 सजायाफ्ता यानी दोषियों को सरकार छोड़ देती है। समाज के लोग उनका सम्मान करते हैं। अब यह स्थिति राजधानी दिल्ली से चंद किलोमीटर की दूरी पर दोहराई जा रही है। श्रीकांत त्यागी ने न जाने क्या ऐसा कुछ कर दिया है कि उसके समाज के लोग उसे हीरो मान बैठे हैं और भारी तादाद में नोएडा में आ जुटे हैं।