सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने संजय सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज सभी मुक़दमों में उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। संजय सिंह के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई जिलों में एफ़आईआर दर्ज की थीं। संजय सिंह ने इन एफ़आईआर को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख़ किया था।