उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के कुछ महीने पहले राज्यों की आर्थिक स्थिति पर आई नीति आयोग की रिपोर्ट बीजेपी के लिए चिंता की वजह बन सकती है। यह रिपोर्ट इसकी इन कोशिशों को धक्का पहुँचाएगी जिसके तहत बीजेपी लगातार प्रचारित कर रही है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है।
नीति आयोग- यूपी तीसरा सबसे ग़रीब राज्य, विकास का ढिंढोरा कैसे पीटेगी बीजेपी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Nov, 2021
देश के सबसे ग़रीब पाँच में से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार है, अब क्या कहेंगे योगी आदित्यनाथ?

बीजेपी यूपी में बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करने की मुहिम में लगी है, जिसकी अगुआई स्वयं प्रधानमंत्री कर रहे हैं और मुख्यमंत्री एक के बाद एक लोक कल्याणकारी योजनाओं का एलान कर रहे हैं। ऐसे में नीति आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार की पोल खोल कर रख देती है।