प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया है।
उन्होंने कहा, "मैं शब्दों में अपना दुख व्यक्त नहीं कर सकता। कल्याण सिंह जी राजनेता, कुशल प्रशासक, ज़मीनी स्तर के नेता और महा मानव थे। उत्तर प्रदेश के विकास में उन्होंने जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके बेटे राजवीर सिंह से बात की है और शोक जताया है। ओम शान्ति!"
Kalyan Singh Ji gave voice to crores of people belonging to the marginalised sections of society. He made numerous efforts towards the empowerment of farmers, youngsters and women.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2021
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
वह काफी दिनों से बीमार थे। केंद्र सरकार व बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
तीन दिनों का राजकीय शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के सम्मान में तीन दिनों के राजकीय शोक का एलान किया है। उनकी अंत्येष्टि 23 अगस्त को नरोरा में गंगा तट पर पूरे सम्मान के साथ की जाएगी।
राष्ट्रपति : स्वच्छ राजनीति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि जनता के साथ उनका संपर्क जादुई था। राष्ट्रपति ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने स्वच्छ राजनीति की और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंका।
Kalyan Singh ji had a magical connect with masses. As Chief Minister of UP, he determinedly pursued clean politics and purged governance of criminals and corruption. He dignified the offices he held. His demise leaves a vacuum in public life. My heartfelt condolences.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 21, 2021
'राम जन्मभूमि आन्दोलन के हीरो'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके जैसे करोड़ों लोग कल्याण सिंह की मृत्यु पर पीड़ा में हैं। अमित शाह ने कहा, "वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम जन्म भूमि आन्दोलन के हीरो थे। उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बहुत संघर्ष किया।"Pained by the demise of former Chief Minister of UP, Shri Kalyan Singh. He also served as the Governor of Rajasthan & Himachal Pradesh. He was a nationalist and an exemplary leader who was deeply committed to serving people. My thoughts are with his bereaved family and followers. pic.twitter.com/ioUNy83APd
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 21, 2021
असम के मुख्यमंत्री
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बहुत प्रगति की। सर्मा ने यह भी कहा कि कल्याण सिंह ने जिस तरह प्रभु राम की सेवा की, उसके लिए वह याद किए जाएंगे।Deeply saddened by the demise of Shri Kalyan Singh ji. His tenure as Uttar Pradesh Chief Minister will be remembered for immense growth of Bharatiya Janata Party & the utmost devotion with which he served Prabhu Shri Ram.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 21, 2021
My condolences to his family and well wishers. Om Shanti! pic.twitter.com/VbIDqC6jyF
बाबरी मसजिद
कल्याण सिंह इसके लिए याद किए जाएंगे कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मसजिद गिराए जाने के वक़्त वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने बाबरी मसजिद को बचाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया था।
बाबरी मसजिद गिराए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन उसी समय केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर दिया था।
Saddened by the demise of Shri. Kalyan Singh, former chief minister of Uttar Pradesh. He worked for the betterment of backward classes, youth and women.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) August 21, 2021
Dedicated to serving the nation, he was a good administrator.
Condolences.
अपनी राय बतायें