दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद के लोनी में एक मुसलिम बुजुर्ग शख़्स के साथ मारपीट करने के बाद उनकी दाढ़ी काट दी गई। यह घटना 5 जून की है और इसका वीडियो बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग़ाज़ियाबाद: मुसलिम बुजुर्ग को पीटा, जय सिया राम के नारे लगवाने का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Jun, 2021
दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद के लोनी में एक मुसलिम बुजुर्ग शख़्स के साथ मारपीट करने के बाद उनकी दाढ़ी काट दी गई।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग शख़्स चारपाई पर बैठे हैं और अभियुक्त उन्हें डंडे से पीट रहे हैं। इसके बाद वे उनकी दाढ़ी भी काट देते हैं। इस दौरान बुजुर्ग उन्हें बख़्श दिए जाने की गुहार भी लगाते हैं।
पीड़ित शख़्स का नाम अब्दुल समद है। पिटाई के बाद उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो वाले ने रास्ते में उन्हें ऑटो में बैठा लिया, वे दो लोग थे उन्होंने रुमाल से मेरा चेहरा ढक दिया और मुझे जंगल में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पीटा।