उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को बिजनौर में एक हत्यारोपी की कोर्ट रूम में ही हत्या कर दी गई। मृतक का नाम शाहनवाज अंसारी है। अंसारी को बिजनौर के चीफ़ ज्युडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए लाया गया था। तभी तीन लोग पिस्तौल लेकर कोर्ट रूम के अंदर आये और उन्होंने अंसारी को गोली मार दी। हत्यारों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया। बताया गया है कि घटना के बाद जज और कोर्ट के बाक़ी स्टाफ़ को ख़ुद को बचाने के लिए छुपना पड़ा। अंसारी पर बहुजन समाज पार्टी के नेता हाजी अहसान ख़ान और उनके भतीजे की हत्या का आरोप है। यह घटना मई में हुई थी।