बिहार के बक्सर में जब सबसे पहले क़रीब 40-45 शवों के गंगा में तैरते मिलने की ख़बर आई थी तो कोरोना संकट की एक भयानक तसवीर दिखी। फिर बिहार के साथ ही यूपी में कई जगहों से दर्जनों शव मिलने की ख़बरें आती रहीं। लेकिन अब यूपी से बेहद विचलित करने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है। 'दैनिक भास्कर' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी में 27 ज़िलों में 1140 किलोमीटर की दूरी में गंगा किनारे 2 हज़ार से ज़्यादा शव मिले हैं। ये शव गंगा किनारे कहीं पानी में तैरते मिले तो कहीं रेतों में दफनाए हुए।