यूपी में बीजेपी छोड़ने वाले मंत्रियों, विधायकों की भाषा एक जैसी है। सभी 11 जनवरी की तारीख पड़ी हुई है। क्या इन इस्तीफों की स्क्रिप्ट एक ही शख्स ने लिखी है? यूपी के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीजेपी छोड़ने वाले बीजेपी को उस पिच पर एक्सपोज कर रहे हैं, जिनके सहारे वो 2017 में यूपी की सत्ता पर काबिज हुई थी।