यूपी में बीजेपी छोड़ने वाले मंत्रियों, विधायकों की भाषा एक जैसी है। सभी 11 जनवरी की तारीख पड़ी हुई है। क्या इन इस्तीफों की स्क्रिप्ट एक ही शख्स ने लिखी है? यूपी के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीजेपी छोड़ने वाले बीजेपी को उस पिच पर एक्सपोज कर रहे हैं, जिनके सहारे वो 2017 में यूपी की सत्ता पर काबिज हुई थी।
बीजेपी छोड़ने वाले मंत्रियों, विधायकों की भाषा एक जैसी, कौन है स्क्रिप्ट लेखक?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले नेताओं की भाषा एक जैसी क्यों है? किस एक शख्स ने यह सारी पटकथा लिखी है? जानिए इस रिपोर्ट से।

बीजेपी के शिकोहाबाद के विधायक मुकेश वर्मा ने आज बीजेपी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है बीजेपी की प्रदेश सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और न ही उन्हें उचित सम्मान दिया गया।