उत्तर प्रदेश के झाँसी में रेलवे स्टेशन पर एक प्रवासी मज़दूर का शव ट्रेन के टॉयलेट में मिला है। माना जा रहा है कि शव वहाँ कई दिनों से पड़ा हुआ होगा। जिस ट्रेन में शव मिला है वह मुंबई से श्रमिकों को लेकर आई थी और श्रमिकों को छोड़कर वापस लौट रही थी। ट्रेन के लौटने के दौरान ही झाँसी स्टेशन पर जब ट्रेन कोच को सैनिटाइज़ किया जा रहा था तब शव मिला।