पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करने यूपी की राजधानी लखनऊ पहुँचीं। उन्होंने अखिलेश यादव के पक्ष में कहा कि अगर बंगाल कर सकता है तो उत्तर प्रदेश भी कर सकता है। ममता ने कहा, 'मेरे पास व्यापक राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव है। मैं कह सकती हूँ कि उत्तर प्रदेश में आमने-सामने की लड़ाई है और अखिलेश की जीत होगी।' अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ममता ने कहा कि यूपी से योगी जी को जाने दो, अगर वह आ जाएगा तो आपलोगों को पूरा खा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अबकी बार अखिलेश जी 300 पार'।
आदरणीय ममता बनर्जी जी एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की संयुक्त प्रेस वार्ता, लखनऊ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022
अबकी बार अखिलेश जी 300 पार
आदरणीय ममता बनर्जी जी pic.twitter.com/k89NFwFWGt
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा 'आप इकट्ठा होकर अखिलेश जी को जिताइए। मैं यूपी में नहीं लड़ रही हूँ। आज लड़ाई बड़ी है। देश को बचाना है तो यूपी में अखिलेश यादव का समर्थन करना है।'
ममता ने कहा कि अगर वे और अखिलेश मिलकर रैली करते, तो करोड़ों लोग आ जाते लेकिन हम लोग चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करेंगे।
अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हाथरस और उन्नाव के मामले में माफ़ी मांगे। ममता ने कहा कि इतिहास हाथरस और उन्नाव की घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार लोगों को और कोविड-19 के दौरान गंगा नदी में बहते शवों के लिए कभी माफ़ नहीं करेगा।
ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर एक बार फिर योगी जी आ जाएंगे तो आपलोगों को पूरा खा जाएंगे। योगी जी को राजनीति, अर्थनीति कुछ नहीं आती है, इसलिए उन्हें जाने दीजिए।' उन्होंने कहा कि जिस गंगा मैया की हम सब पूजा करते हैं, कोरोना काल में उसमें लाशें बहाई गईं। उन्होंने योगी पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में गंगा नदी में उत्तर प्रदेश के लोगों की लाशें मिलीं और हमने उन लाशों का उचित अंतिम संस्कार कराया।
ममता बनर्जी ने कहा, 'योगी जी कोरोना में लोग मर रहे थे, तो आप कहाँ थे। आप बंगाल में ममता को हराने आ गए थे। कोविड को हराने क्यों नहीं गए।' उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को इस मामले में माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले माफी मांगो फिर वोट मांगो।
ममता से जब पीएम मोदी के कांग्रेस पर इमरजेंसी को लेकर सवाल पूछा गया तो ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तो इमरजेंसी का सुपर ग्रांड फादर हो गए हैं।
ममता ने यूपी में योगी सरकार की ओर से निवेश के मामलों पर कहा कि योगी कहते हैं कि 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। उन्होंने कहा कि अगर निवेश हुआ तो रुपया कहां गया? क्या पीएम केयर फंड में डाल दिया। ममता ने तंज कसते हुए कहा कि उसका तो ऑडिट भी नहीं हो सकता है।
अपनी राय बतायें