महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को भगवना राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुँचे। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुँचे जहाँ शिंदे और फडणवीस ने समर्थकों का अभिवादन किया। इसको ताक़त का प्रदर्शन कहा जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन इन मुद्दों को नजरअंदाज करते हुए राज्य की सरकार अयोध्या गई। उन्होंने कहा कि क्योंकि उद्धव ठाकरे वहाँ गए थे इसलिए शिंदे खेमा उनकी नकल कर रहा है।