देवी काली पर बनी एक फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म की निर्माता लीना के खिलाफ दिल्ली सहित कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अब अयोध्या के महंत राजू दास का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है।
काली विवाद: महंत राजू दास बोले- क्या सिर तन से जुदा करवाना चाहती हो?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Jul, 2022
धार्मिक भावनाएं आहत होने पर सिर तन से जुदा करने की धमकियां किसी लोकतांत्रिक देश में कैसे दी जा सकती हैं। पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इस वीडियो में महंत राजू दास ने लीना को धमकाते हुए कहा है कि क्या वह अपना सिर तन से जुदा करवाना चाहती हैं।
बता दें कि नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के बाद उनका सिर तन से जुदा किए जाने की धमकियां उन्हें लगातार मिल रही हैं। लेकिन अब काली फिल्म की निर्माता लीना को अयोध्या हनुमानगढ़ के महंत राजू दास ने इसी तरह की धमकी दी है।