अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में एक नाटकीय मोड़ आया है। उनका लिखा एक कथित सुसाइड नोट सामने आया है। इस नोट से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या महंत गिरि ने आत्महत्या इसलिये की कि उन्हें किसी महिला की वजह से ब्लैकमेल किया जा रहा था? क्या उनके शिष्य आनंद गिरि ही उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे?
महंत नरेंद्र गिरि को क्या किसी महिला की वजह से ब्लैकमेल किया जा रहा था?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Sep, 2021
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को प्रयागराज में मृत पाए गए थे और एक कथित सुसाइड नोट मिला था। इसमें उन्होंने आत्महत्या के कारणों का ज़िक्र किया है। जानिए, इसके लिए किसे ठहराया ज़िम्मेदार।

महंत ने अपने कथित सुसाइड नोट में ख़ुद यह रहस्योद्घाटन किया है।
उन्होंने इस कथित सुसाइड नोट में कहा है, ‘आज हरिद्वार से सूचना मिली कि आनंद गिरि एक-दो दिन में कंप्यूटर के माध्यम से मोबाइल से किसी लड़की या महिला से ग़लत काम करते हुए मेरी फ़ोटो लगा कर फ़ोटो वायरल कर देगा।’