अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में एक नाटकीय मोड़ आया है। उनका लिखा एक कथित सुसाइड नोट सामने आया है। इस नोट से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या महंत गिरि ने आत्महत्या इसलिये की कि उन्हें किसी महिला की वजह से ब्लैकमेल किया जा रहा था? क्या उनके शिष्य आनंद गिरि ही उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे?