ननौता, उत्तरप्रदेश में ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में ‘क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुंभ– 2’ में लाखों की संख्या में राजपूत एक जाजम पर बैठे। अब इस मिथक को पूरी तरह खारिज मानना चाहिए कि राजपूतों में एकता नहीं है। जब जब आह्वाहन हुआ है हम एक हुए है और अब हम राजनीतिक रूप से भी परिपक्व हो… pic.twitter.com/pFKVVHoiRG
— Mahendra Singh Taratra (@Tharshree) April 8, 2024
लोकसभा चुनाव 2024: गुजरात के बाद यूपी के 'क्षत्रिय' भाजपा से क्यों नाराज?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण का मतदान है। इस चरण में सहारनपुर समेत कई सीटों पर मतदान होगा। लेकिन सहारनपुर के कस्बे ननौता में रविवार को क्षत्रिय समाज ने भाजपा के खिलाफ पंचायत करके अपने गुस्से का इजहार किया है। पश्चिमी यूपी के कई अन्य कस्बों और गांवों में क्षत्रिय समाज बैठकें कर रहा है। एक्स (ट्विटर) पर राजपूत समाज टॉप ट्रेंड में सोमवार को शामिल है। आखिर क्षत्रिय समाज जो परंपरागत रूप से भाजपा की दरी बिछाता रहा है, वो गुजरात के बाद अचानक यूपी में खिलाफ क्यों हो गया। जानिएः
