उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कानपुर के बिकरू कांड की याद ताजा हो गयी है। मंगलवार देर शाम कासगंज जिले में शराब माफिया ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। माफिया के गुर्गों ने दबिश देने गयी पुलिस की टीम को खदेड़ते हुए सिपाही की सरेआम हत्या कर दी तो दारोगा को बुरी तरह से पीटकर गंभीर हालत में खेतों में फेंक दिया। दारोगा को ईलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया है।
कासगंज: शराब माफिया ने की सिपाही की हत्या, एनकाउंटर में भाई ढेर
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 10 Feb, 2021
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कासगंज के नगला धीमर गांव में मंगलवार शाम को हुए इस हमले में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि एक सब इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर एडीजी, आईजी समेत दर्जनों बड़े अफसरों ने कासगंज में डेरा डाल दिया है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बुधवार तड़के मुठभेड़ में माफिया के भाई एलकार धीमर को मार गिराया और इलाके में धधक रही सैकड़ों अवैध शराब की भट्ठियों को तोड़ डाला।