कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपहरण और हत्या के मामले में सवालों के घेरे में आए पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हुई है। आईपीएस अफ़सर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता, एक इंस्पेक्टर और धानाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही फिरौती के पैसे की जाँच का आदेश दिया गया है।
यूपी: अगवा टेक्नीशियन की हत्या, मिलीभगत का आरोप; आईपीएस सहित 4 अफ़सर सस्पेंड
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Jul, 2020
कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपहरण और हत्या के मामले में सवालों के घेरे में आए पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हुई है। आईपीएस अफ़सर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

लैब टेक्नीशियन को अगवा कर फिरौती माँगी गई थी। पकड़ने में पुलिस टीम जुटी रही। एक महीना हो गया। कथित तौर पर फिरौती के 30 लाख रुपये भी दिए गए। पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई। टेक्नीशियन के परिवार वालों ने ये आरोप लगाए। आरोप है कि अगवा करने वाले आए और पुलिस से बचते-बचाते 30 लाख रुपये लेकर भाग गए। बिल्कुल फ़िल्मी अंदीज़ में। और अब पुलिस ने कहा है कि अगवा करने वालों ने टेक्नीशियन की हत्या कर दी है। हालाँकि शव बरामद नहीं हुआ है।
अगवा और फिरौती का यह मामला एक महीने से ज़्यादा समय से चल रहा है। कानपुर में एक निजी लैब में टेक्नीशियन का काम करने वाले संजीत यादव का पिछले महीने अपहरण हुआ था। परिवार वालों ने एक हफ़्ते पहले ही आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों की एक टीम 30 लाख रुपये फिरौती लेने आए अगवा करने वालों को पकड़ नहीं पाई थी और वे रुपये लेकर भाग गए थे।