उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर आरोप लगा है कि उनकी डिग्री फर्जी है। प्रयागराज की एडिशनल चीफ़ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत ने बुधवार को इस मामले में पुलिस को शुरुआती जांच करने के आदेश दिए हैं। अगर यह मामला आगे बढ़ता है तो उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए मौर्य को तगड़ा झटका लग सकता है।