सात महीने बाद चुनावों का सामना करने जा रहे उत्तर प्रदेश की सत्ता को फिर से हासिल करने की क़वायद में जुटी बीजेपी ने नया एलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को कहा है कि योगी सरकार बलिदानी रामभक्तों के घर तक की सड़क को बनवाएगी और इन्हें उनके नाम पर ही रखेगी। दूसरी ओर, एसपी ने कहा है कि चुनाव सामने आते ही बीजेपी जाति, धर्म का खेल शुरू कर देती है।
मंदिर आंदोलन में मारे गए कार सेवकों के घर तक बनाएंगे सड़क: मौर्य
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 8 Jul, 2021
सात महीने बाद चुनावों का सामना करने जा रहे उत्तर प्रदेश की सत्ता को फिर से हासिल करने की क़वायद में बीजेपी ने नया एलान किया है।

बलिदानी रामभक्त कहने से मौर्य का मतलब उन कार सेवकों से है जिन्हें राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी थी। राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कई चुनाव लड़ और जीत चुकी बीजेपी ने उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले यह भावनात्मक मुद्दा जनता के सामने उछाल दिया है।