सात महीने बाद चुनावों का सामना करने जा रहे उत्तर प्रदेश की सत्ता को फिर से हासिल करने की क़वायद में जुटी बीजेपी ने नया एलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को कहा है कि योगी सरकार बलिदानी रामभक्तों के घर तक की सड़क को बनवाएगी और इन्हें उनके नाम पर ही रखेगी। दूसरी ओर, एसपी ने कहा है कि चुनाव सामने आते ही बीजेपी जाति, धर्म का खेल शुरू कर देती है।