आयकर विभाग ने बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। ये छापे लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर में की गई। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक छापेमारी जारी है। खबरों के मुताबिक, ये छापे अल जौहर ट्रस्ट को लेकर है। आयकर अधिकारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कम से कम 30 परिसरों की तलाशी ली। ये छापे आजम खान के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की जांच का हिस्सा है।