अयोध्या में ज़मीन के घपले हो रहे हैं, ऐसी शिकायतें अब क़रीब-क़रीब हर रोज आ रही हैं। हाल ही में बीजेपी सांसद ने ही सनसनीखेज आरोप लगाया था कि अयोध्या में भूमाफियाओं का दबदबा है और अब अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ऐसे 40 लोगों की सूची जारी की है जिन पर ज़मीन के अवैध सौदे का आरोप है। इस सूची में बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का भी नाम शामिल है। हालाँकि, उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है, लेकिन इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है।