कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कुख़्यात बदमाश विकास दुबे के हाथों हलाक हुए पुलिस के सीओ देवेंद्र मिश्रा ने वारदात से तीन महीने पहले ही खत लिखकर अपराधी के कारनामों और महकमे की मिलीभगत को लेकर चेतावनी दी थी।
पुलिस-राजनीति के साथ ने बनाया विकास दुबे को दुर्दांत, शहीद सीओ ने चेताया था
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 6 Jul, 2020

दिवंगत सीओ, बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा ने कानपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर साफ कहा था कि चौबेपुर के थाना अध्यक्ष विनय तिवारी का मिलना-जुलना विकास दुबे से है और उनकी शह से यह अपराधी आतंक फैला रहा है।
दिवंगत सीओ ने कानपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर साफ कहा था कि चौबेपुर के थाना अध्यक्ष विनय तिवारी का मिलना-जुलना विकास दुबे से है और उनकी शह से यह अपराधी आतंक फैला रहा है। लेकिन सीओ के इस पत्र को नजरअंदाज कर दिया गया।