अयोध्या में बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी पर आज मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था क्यों रही? यह सवाल मथुरावासियों को भी कौंधता रहा। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के शीर्ष अधिकारियों की देखरेख में स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा इसलिए बढ़ाई कि कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने 6 दिसंबर को शाही ईदगाह मसजिद में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने की धमकी दी थी। 6 दिसंबर ही वह दिन है जब अयोध्या में 1992 में बाबरी मसजिद ढहा दी गई थी।
बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Dec, 2021
अयोध्या के बाद क्या अब दक्षिणपंथी समूह मथुरा पर ध्यान केंद्रित करेंगे? मथुरा में आख़िर सुरक्षा-व्यवस्था क्यों कड़ी की गई? यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों लिखा, 'अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है'?

पुलिस ने कटरा केशव देव क्षेत्र के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा डाला जहां शाही ईदगाह मसजिद एक मंदिर से सटी हुई है। शहर को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से जोड़ने वाली हर सड़क पर पुलिस बैरिकेड्स लगाए गए। यहाँ तक कि मंदिर-मसजिद परिसर के पीछे चलने वाले नैरो गेज रेलवे ट्रैक को भी बंद कर दिया गया। कुछ रिपोर्टों में तो कहा गया कि सुरक्षा अभूतपूर्व रही।