वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और इसके ठीक बगल में स्थित ज्ञानवापी मसजिद के मामले में जिला अदालत ने गुरूवार को फ़ैसला सुनाया है। अदालत ने कहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को मसजिद का पुरातात्विक सर्वेक्षण करना चाहिए। अदालत ने यह फ़ैसला तीन दशक पुरानी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।
वाराणसी: कोर्ट का आदेश- ज्ञानवापी मसजिद का सर्वे करें
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Apr, 2021
वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और इसके ठीक बगल में स्थित ज्ञानवापी मसजिद के मामले में जिला अदालत ने गुरूवार को फ़ैसला सुनाया है।

याचिका में कहा गया है कि मुगल शासक औरंगजे़ब ने भगवान विश्वेश्वर का प्राचीन मंदिर तोड़कर उसके खंडहर के ऊपर मसजिद का निर्माण किया था।