वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और इसके ठीक बगल में स्थित ज्ञानवापी मसजिद के मामले में जिला अदालत ने गुरूवार को फ़ैसला सुनाया है। अदालत ने कहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को मसजिद का पुरातात्विक सर्वेक्षण करना चाहिए। अदालत ने यह फ़ैसला तीन दशक पुरानी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।