ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट लीक हो गई है। इस रिपोर्ट से कई बातें निकल कर सामने आई हैं। कोर्ट के द्वारा नियुक्त कमिश्नर विशाल सिंह ने गुरुवार को अदालत में अपनी रिपोर्ट जमा कर दी थी।
ज्ञानवापी: सर्वे रिपोर्ट हुई लीक, ओवैसी ने उठाए सवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 May, 2022
सर्वे कमेटी की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में अदालत में जमा की गई थी। इस रिपोर्ट में क्या है?

विशाल सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस रिपोर्ट को बिना किसी भेदभाव के तैयार किया है और सभी के दावों को इसमें जगह दी है।
रिपोर्ट के लीक होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
यह रिपोर्ट 19 पन्नों की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद के अंदर तहखानों के खंभों पर पान और फूल की आकृति है। दीवार के पत्थरों पर त्रिशूल और कलश के निशान हैं। इसके अलावा स्टोर रूम की दीवारों पर त्रिशूल की आकृति के निशान होने की बात भी सर्वे की रिपोर्ट में कही गई है।
रिपोर्ट कहती है कि तहखाने में एक स्तंभ में प्राचीन हिंदी भाषा में कुछ लिखा हुआ मिला है।