ज्ञानवापी मसजिद की प्रबंधक कमेटी ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को ज़मीन दी है। यह ज़मीन काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के प्रोजेक्ट के लिए दी गई है। बदले में प्रबंधक कमेटी को भी ज़मीन मिली है।
ज्ञानवापी मसजिद की कमेटी ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को दी ज़मीन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Jul, 2021
ज्ञानवापी मसजिद की प्रबंधक कमेटी ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को ज़मीन दी है। यह ज़मीन काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के प्रोजेक्ट के लिए दी गई है।

प्रबंधक कमेटी की ओर से दी गई ज़मीन मसजिद से 15 मीटर की दूरी पर है और इसका एरिया 1700 स्क्वायर फ़ीट है। बदले में मसजिद की कमेटी को 1000 स्क्वायर फ़ीट ज़मीन दी गई है। इसका एरिया कम है लेकिन दोनों ज़मीनों की बाज़ार क़ीमत एक ही है। बता दें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के ठीक बगल में ज्ञानवापी मसजिद स्थित है।
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद जब इस मसजिद को लेकर शोर-शराबा शुरू हुआ तो यह चर्चा में आई थी।