उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग से थाने के अंदर एसएचओ द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि जब वह बलात्कार के मामले में बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां उसके साथ पुलिस अधिकारी ने भी बलात्कार किया।
यूपी: थाने में नाबालिग से बलात्कार का आरोपी पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 May, 2022
पुलिस थाने में एसएचओ पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप बेहद गंभीर है। क्या इस मामले में भी अभियुक्तों के घरों पर पुलिस बुलडोजर चलाए जाने जैसी कोई कार्रवाई करेगी?

आरोपी अधिकारी थाना प्रभारी तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस थाने में कथित घटना हुई थी वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। डीआईजी स्तर का अधिकारी मामले की जाँच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट दाखिल करेगा। यह मामला पाली थाने का है। मामला सामने आते ही एसएचओ समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया और एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था।