अब गाजियाबाद का नाम बदलने की तैयारी है। पिछले कुछ समय से हिंदू संगठनों की मांग के चलते नगर निकाय ने पहली बार बोर्ड बैठक के एजेंडे में गाजियाबाद का नाम बदलने का मुद्दा रखा। नाम बदलने के लिए दो विकल्प हैं- 'गजनगर' और 'हरनंदी नगर'। यानी यदि नाम बदलने का फ़ैसला ले लिया जाता है तो फिर इसका नाम इन दोनों नामों में से ही एक के होने की ज़्यादा संभावना है।
गाजियाबाद का नाम बदलेगा, हरनंदी नगर या गजनगर होगा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Jan, 2024
यूपी में शहरों के नाम बदलने का मामला फिर से चर्चा में है। पिछले चुनावों के वक़्त एक के बाद एक नाम बदले गए थे। अब दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद का नाम बदलने की योजना क्यों?

योगी आदित्यनाथ के 2017 में सत्ता में आने के बाद से शहरों के नाम बदलने का मुद्दा उठता रहा है। इलाहाबाद, मुगलसराय जैसे बड़े-बड़े शहरों के नाम बदल दिए गए। यूपी में शुरू हुआ नाम बदलने का सिलसिला बीजेपी शासित कई राज्यों में पहुँचा और वहाँ भी नाम बदलने की मुहिम चलाई गई। यहाँ तक कि रेलवे ने भी कई स्टेशनों के नाम बदले।