नोएडा में अब आरोग्य सेतु ऐप को फ़ोन में न रखने पर आप पर कार्रवाई नहीं होगी। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के ऐप को डाउनलोड करने को अनिवार्य बनाने के आदेश को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सिविल सोसाइटी के लोगों द्वारा क़ानूनी चुनौती दी गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अपना पुराना आदेश वापस ले लिया है। नए आदेश में ऐप के बारे में कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है।