बीती रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाईयों की हत्या से दो दिन पहले अतीक के बेटे असद को भी एक एनकाउंटर में मार दिया गया। अतीक की हत्या के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिस प्रयागराज में उसकी हत्या हुई है, वहां सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। इसको मद्देनजर रखते हुए प्रयागराज में धारा 144 के साथ इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।